कुमारधुबी एवं निरसा क्षेत्रवासियों के लिए शनिवार की शाम 4 बजे एक ऐतिहासिक दिन साबित हुआ, जब निरसा विधायक अरुप चटर्जी ने नारियल फोड़कर निरसा में 6 लाख एवं कालीमंडा में 11 लाख गैलन क्षमता वाले जलमीनार का शिलान्यास किया। इस पहल से कालीमंडा, सलीका, शिवलीबाड़ी, मेढ़ा एवं बरमुरी जैसे क्षेत्रों की वर्षों पुरानी पानी की किल्लत अब जल्द ही समाप्त होने की उम्मीद है।