आमला तहसील मे 6 सितंबर कों 3 बजे करीब एक युवक तालाब मे गणेश प्रतिमा विसर्जन करने गया वह डूब गया हैं। परिजनो की सूचना पर एनडीआरएफ टीम व पुलिस बल और गोताखोरो के मदद से उसकी तलाश की जा रही हैं। एसडीएम शैलेन्द्र बड़ोनिया ने बताया कि सलाईढाना निवासी गुलाब उइके गणेश प्रतिमा विसर्जन करने तालाब मे गया था.वह वापस नहीं आया हैं। सूचना पर पुलिस टीम उसकी तलाश कर रही हैं।