कांगड़ा आपदा पर विधायक पठानिया ने कहा कि मुख्यमंत्री जल्द ही प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे,धारकंडी, चंगर और पालम में भारी नुकसान हुआ है, जिसका उन्होंने स्वयं जायजा लिया, उन्होंने बताया कि प्रभावित परिवारों के लिए विधानसभा में आवाज़ उठाकर त्वरित राहत राशि जारी करवाई, पठानिया ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वे राहत दिलाने में विफल रहे ।