दरअसल पूरी घटना अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी इलाके के सराय रहमान की बताई जा रही है।जहां ₹5 के चिप्स के लिए दबंग दुकानदार ने युवक पर छुरी से हमला कर दिया। घटना में मां-बेटे घायल हो गए। बता दें की चिप्स पैकेट के ₹5 देने में हुई देरी होने के बाद पार्षद पति के बेटे ने अपने ही ग्राहक पर छुरी से हमला कर उसकी उँगली काट दी।बचाव में आई युवक की मां पर भी हमला किया गया।