ब्रह्मपुरी माऊण्ट रोड़ पर स्थित अतिप्राचीन दाहिनीं सूँड़ दक्षिणमुखी श्री नहर के गणेशजी महाराज के मंदिर में गजानन्द जी का गुरू - पुष्याभिषेक 21 अगस्त को महंत परिवार द्वारा किया गया । मंदिर युवाचार्य पं. मानव शर्मा ने बताया कि मंदिर महंत पं. जय शर्मा के प्रथम पूज्य गणपतिजी महाराज का दूर्वा मार्जन से पंचामृत अभिषेक करके वेदों मंत्र किये.