SECL कुशमुण्डा कोयला खदान पर अब महिला बाउंसर के हवाले किया गया है अब देखना यह है की नील कंठ ठेका कम्पनी के द्वारा भू विस्थापित के द्वारा अपनी जमीन के बदले नौकरी पुनर्वास की मांग को लेकर आए दिन महिलाओ के द्वारा SECL कुशमुण्डा कोयला खदान पर चक्का जाम कोयला उत्पादन को बंद करा देना आम बात हो गई है जिस वज़ह से नील कंठ ठेका कम्पनी ने महिला बाउंसरो को नियुक्त किया ह