लखीमपुर खीरी के विकासखंड ईसानगर के ग्राम पंचायत खमरिया में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। सफाई कर्मचारियों की अनुपस्थिति से ग्राम पंचायत की नालियां और सड़कें गंदगी से भरी हैं, जिससे स्थानीय निवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जब किसी के आने की होती है सूचना तो सड़कों की गंदगी कराई जाती है साफ प्राप्त जानकारी अनुसार ग्रामीण सूरज वर्मा सहित हर्ष अस्वथी ने बताया कि स्थिति इतनी खराब हो गई है कि नालियों सहित रोड की सफाई खुद करनी पड़ती है। उपस्थित अन्य ग्रामीण के अनुसार, उन्होंने कई बार सफाई कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सफाई कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर नहीं आ रहे हैं, इस ग्राम पंचायत में नियुक्त सफाई कर्मी अधिकारियों के घर पर करते हैं काम, जिससे रोड सहित पूरी ग्राम पंचायत में गंद