गोलमा गांव के लोगों ने सड़क एवं पुल नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाकर लोकसभा चुनाव में वोट वहिष्कार करने का संकल्प लिया। उक्त निर्णय मंगलवार की शाम गोलमा डीह एवं गोलमा गांव के ग्रामीणों की संयुक्त बैठक में लिया गया है। मालूम हो कि गोलमा गांव की जनसख्या लगभग छह हजार है ।