स्मार्टपुर परियोजना के तहत राज डेयरी फार्म खडगदा में एक दिवसीय बकरी पालन एक्स्पोजर मय ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 75 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण अब्बास भाई चिखली ने दिया। जिसमें बकरी नस्ल सुधार एवं इसके संभावित लाभ, बकरी की दूध की गुणवत्ता तथा उसके प्रयोग के सम्बन्ध में सामान्य जानकारी दी।