रामनगर मे आयुक्त के निर्देशों के क्रम मे रामा मंदिर का एसडीएम ने निरीक्षण किया है, एसडीएम ने दिन शनिवार को 1 बजे बताया मंदिर कि प्रबंधन समिति पर आरोप लगाए गए है कि वहां अभी तक चुनाव भी नहीं कराए है और समिति की संपत्तियों को गलत तरीकों से लीज पर दिया जा रहा है और विक्रय किया जा रहा है। मौके पर एक मंदिर का निर्माण किया जा रहा था।