ग्राम राकाई निवासी मोहम्मद सेराज खान ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को आवेदन देते हुए बताया कि ग्राम पटवारी ने उनके पिताजी की गैर मौजूद की में गलत नक्शा काट दिया है जिसे सुधारने की जब मांग करते हैं तो पटवारी के द्वारा गलत शब्दों का प्रयोग किया जाता है इसलिए आज सोमवार 4 बजे कलेक्टर के पास आए हैं और आवेदन देते हुए नक्शा सुधरवाने की कलेक्टर से मांग की हैं।