थाना मिर्ज़ापुर के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का सहारनपुर जिला अधिकारी मनीष बंसल व एसडीएम मानवेन्द्र सिंह ने दौरा किया है l खुवासपुर डॉडल मार्गपर बना रपटा बरसात मे पानी के तेज बहाव मे टूट गया था l डीएम व एसडीएम मौके पर पहुंचे और टूटे रास्ते का निरीक्षण किया इस दौरान लेखपाल व ग्राम प्रधान भी मौजूद रहे हैँ l