दस दिवसीय गणेशोत्सव के समापन पर नगर पालिका परिषद बालाघाट कार्यालय में विराजित भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा का 6 सितंबर को वैनगंगा नदी तट पर विसर्जन किया गया। प्रतिदिन पूजन और भजन कार्यक्रमों के बाद शनिवार को शोभायात्रा निकालकर प्रतिमा को भक्तिभाव से विदाई दी गई। जो देर रात करीब 9 बजे तक भी जारी रहा। नगरपालिका ने विसर्जन घाटों पर व्यवस्था की गई है।