सिरसा जिला के गांव खतरावां, साहुवाला प्रथम व पक्का शहीदां में बरसात के चलते सोमवार को तीन मकानों की छत गिर गई, जिससे कमरे में रखा सामान दब गया है। शाम 6 बजे के दौरान गांव खतरावां निवासी बूटा सिंह ने बताया कि अचानक उसके मकान की दीवार व छत गिर गई। धमाके की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और मलबे में दबे सामान को बाहर निकाला।