चौपाल कुपवी क्षेत्र शराउटली गांव की रहने वाली अंतरराष्ट्रीय योग अध्यापक उमा शुरटा का चयन दुबई में होने वाली एशियन योगासन चेम्पियनशिप के लिए हुआ हैं। उमा संयुक्त अरब अमीरात देश को रिप्रेजेंट ( प्रतिनिधित्व ) करेगी। वहीं उमा ने सोमवार 1 बजे उन्होंने कहा की। हार या जीत के लिए मैं नहीं खेल रही हूं। मेरे लिए यह गर्व का क्षण हैं की मैं वहां तक पहुंच पाई।