गिद्धौर प्रखंड भर में बुधवार को हर्षोल्लास के साथ गणेशोत्सव मनाया जा रहा है। पूजा समितियां के द्वारा भगवान गणेश की प्रतिमा को पंडालों में स्थापित किया गया है। जहां श्रद्धालु पूजा-अर्चना में लीन है। 8 के बाद कई जगहों पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है। बता दें कि प्रखंड के कई जगहों पर पंडालों को रंगीन लाइटों और फूलों से सजाया है।