गत नौ जून को कैराना कोतवाली क्षेत्र के बदलूगढ़ में अपने घेर में बैठे किसान देवेंद्र सिंह उर्फ देवी निवासी मोहल्ला आलकलां की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना में मृतक के बेटे ने मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस अब तक हत्याकांड में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। शुक्रवार को हत्याकांड में पांचवें आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया।