तांतनगर प्रखंड के तेनतेड़ा पंचायत भवन मे गुरुवार समय करीब 12-30बजे से शिविर आयोजन किया, शिविर मे नये खाता, इ के वाई सी एवं पांच किसानों का क़ृषि लोन की स्वीकृति दी गई, शिविर मे काफ़ी संख्या मे छात्र छात्राएं, एवं महिला पुरुष हुए शामिल शिविर मे मुख्य रूप से नित्यानंद प्रधान, प्रदीप कुमार, सोमा बनारा, सभी वरिष्ठ प्रबंधक तेन तेड़ा मुखिया मंगल सिंह सिरका शामिल हूए