नगर के बाई पास पर स्थित बरम देव महाराज मंदिर पर बच्चों द्वारा सात दिवसीय गणेश महोत्सव का आयोजन किया गया था जिसका मंगलवार दोपहर 1 बजे बड़ी धूम धाम के साथ समापन हो गया...आयोजकों ने भगवान गणेश की आरती करने के बाद गणेश की प्रतिमा को छोटा हाथी पर सजाकर बैठाया और विशाल शोभायात्रा निकाली! शोभायात्रा का शुभारंभ नगर के बाई से शमशेरगंज पुलिया से रामनगर तिराहा.........