सोलन पुलिस लाइन में भारी बारिश के कारण एक बड़ा डंगा ढह गया, जिससे आवासीय कॉलोनी का रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया। इस घटना के बाद पुलिसकर्मियों ने खुद ही मोर्चा संभाला और रास्ते को खोलने के लिए वीरवार दोपहर 3:00 बजे मलवा हटाने का काम शुरू कर दिया। पुलिसकर्मी बड़ी संख्या में इस काम में जुटे हुए हैं और कड़ी मेहनत कर रहे हैं ताकि रास्ता जल्द से जल्द खुल सके।