आदर्श महाविद्यालय, राजधनवार में आयोजित दो दिवसीय “अंतर्राष्ट्रीय गणितीय एवं सांख्यिकीय मॉडलिंग सम्मेलन” सफलतापूर्वक मंगलवार 12 बजे संपन्न हो गया। कुलपति प्रो. डॉ. सी. बी. शर्मा ने उद्घाटन किया और दक्षिण अफ्रीका के प्रो. ओलुफेमी एडेतुंजी मुख्य वक्ता रहे।