गुना कलेक्टर के निर्देशन में खाद्य विभाग ने मिलावट के विरुद्ध अभियान के तहत 29 अगस्त को शहर में कार्यवाही की। ग्रीन रेस्टोरेंट प्रेम रेस्टोरेंट भोजनालय SK एंटरप्राइजेज यस बेकरी अर्श एंटरप्राइजेज प्रखर ट्रेडर्स ग्रीन माउंटेन वॉटर पार्क विकास नगर में राठोर किराना से विभिन्न खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए। भोपाल में जांच के बाद रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी।