शुक्रवार को 5:30 बजे सुबह लता ने बताया उसने कॉलोनी के ही कुलवंत सिंह के पास कमेटी डाली हुई थी। जिसकी 11,000 रुपए किस्त थी। अब वह व्यक्ति उसे कमेटी के पैसे देने से मना कर रहा है। और उनके कमेटी अभी बंद कर दी है। ऐसे में उसने इसकी शिकायत पुलिस को दी है पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।