पदमपुर गांव में एक हैरतअंगेज घटना घटी है। जहां कुंए मे डूबे एक बकरे को बचाने के लिए अधेड़ कुंए मे छलांग लगा दिया। इस घटना में बकरे को तो लोगो ने बचा लिया लेकिन अधेड़ की कुंए के गहराई मे डूबने से मौत हो गई। घटना मे मृतक अधेड़ की पहचान गांव के 48 वर्षीय देवकी गंझू के रूप मे की गई। घटना मे बकरे को बचाने गये अधेड़ की मौत होने से क्षेत्र मे चर्चा का माहौल बन गया