थाना प्रभारी ने शुक्रवार सुबह 11 बजे थाना परिसर मे नगर व क्षेत्र के सभी ड्रोन संचालकों के साथ मीटिंग की है मीटिंग के दौरान थाना प्रभारी ललित भाटी ने बताया ड्रोन में जो गलत करेगा उसके ऊपर विधिवत तरीके से कार्यवाही की जाएगी औऱ यह भी बताया कि अब उड़ाने की भी परमिशन लेनी पड़ेगी आगे से कोई भी शादी विवाह या अन्य कार्यक्रम होगा तो थाने आकर परमिशन लेना पड़ेग........