शनिवार की दोपहर में 2 बजे आदमपुर गांव में हुए फाइनल मैच में बेनीपट्टी के कप्तान सुंदरम कुमार ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करना का फैसला किया वही बेलवर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपना पूरा विकेट गवा कर मात्र 63 रन पर ही ऑल आउट हो गया। जवाब में बेनीपट्टी ने अपना लक्ष्य 64 रन प्राप्त कर लिया । विजेता टीम के कप्तान को टूनामेंट आयोजक मनीष ने कप देकर कियासम्मानित