हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने महीने में एक बार सभी थानों में थाना दिवस आयोजित कर लोगों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में रविवार को श्यामपुर थाने में भी सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने लोगो की समस्याएं सुनी। इस दौरान कुल 15 शिकायतें प्राप्त हुई। एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर मुकदमा भी दर्ज किया गया बाकी को आश्वासन दिया है।