सोमवार लगभग 2:00 पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार जाजरदेवल क्षेत्र अंतर्गत डोली गड़ा निवासी रमेश राम द्वारा सरे आम गाली गलौज कर उत्पात मचाया हुआ था थाना अध्यक्ष मनोज पांडे के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर उक्त व्यक्ति को bnss के तहत गिरफ्तार किया गया।