रविवार 7 बजे बीट पटना वन परिक्षेत्र राजेंद्र ग्राम अंतर्गत छुलहा गांव से लगे जंगल में एक जंगली हाथी पहुंचा । हाथी के आसपास विचरण करने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है,वन विभाग ने गश्त तेज कर दी है और लोगों से अपील की है कि वे हाथी के नजदीक न जाएं, भीड़ न लगाएं तथा खेतों की ओर अकेले न जाएं। विभागीय अमला लगातार हाथी की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है।