शनिवार शाम से नदी में कार गिरी थी, जिसमे उन्हेंल थाने के थाना प्रभारी अशोक शर्मा ,उपनिरीक्षक मदनलाल निनामा, आरक्षक आरती पाल सवार थी । दो के शव पूर्व में मिल चुके थे ,आरती का शव नही मिल पा रहा था । काफी मशक्कत के बाद मंगलवार शाम को शव बड़े पुल के पास में से मिला है , 4 दिनों से NDRF ,SDERF व स्थानीय गोताखोर तलाश कर रहे थे ।