रसूलाबाद कस्बे में गणेश महोत्सव का समापन भक्तिमय माहौल में हुआ।धर्मगढ़ बाबा मंदिर से गाजे-बाजे और ढोल-नगाड़ों के साथ गजानन प्रतिमा विसर्जन यात्रा निकाली गई।महिलाओं ने भजन गाकर गणेश जी को विदाई दी।व्यास आलोक अवस्थी ने गणेश प्रतिमा की पूजा कर भक्तों को प्रसाद वितरित किया यात्रा बिल्हौर रोड,आजाद चौक,लहरापुर रोड,सुभाष नगर होते हुए झींझक रोड स्थित मुंडाकुआ पहुंची