भिंड भारतीय किसान यूनियन के नेता व एडवोकेट नरेंद्र चौधरी ने आज शनिवार के रोज दोपहर3बजे लहार रोड चौराह पर कलेक्टर का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की गई है इस दौरान किसान नेताओ ने कहां कि जिले में किसान खाद की समस्या से जूझ रहा है और कलेक्टर अपने ऑफिस में सपा बनवाकर सम्मान करवरकर तलवार लहरा रहे हैं इसको लेकर ही कलेक्टर का पुतला जलाकर उन पर कार्रवाई की मांग की है