मलावर क्षेत्र के लखनवास में माता की झांकी के स्थान पर मछली बाजार लगाने के विरोध में बुधवार को दोपहर 2:00 बजे करीब झांकी समिति के सदस्यों ने मछली बाजार हटवाने की मांग की एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन दिया। इस दौरान झांकी समिति के सदस्यों ने मछली बाजार हटवाने की भी मांग की।