गुमला जिला के बसिया थाना क्षेत्र के तेतरा गांव के रहने वाले सिकवंती तिर्की के द्वारा शुक्रवार को बसिया थाना में आवेदन देते हुए अपने 14 वर्षीय पुत्र अमर प्रकाश तिर्की जो संत जॉन मेरी भियानी स्कूल का छात्र था जो लापता हो गया है।परिजनों द्वारा अपने स्तर से काफी खोजबीन की गई लेकिन कोई हाथ सुराग नहीं लगा है जिसके बाद है थाना में आवेदन देकर गुहार लगाया।