रविवार दोपहर 1बजे विदिशा के बेतवा नदी कुछ लोग गोते लगाकर नदी की तलहटी से कुछ सामान तलाश रहे थे। लोगों ने बताया कि मूलरूप से वह आदिवासी वर्ग से हैं विजय मंडल के नजदीक उनके निवास है।वह इसी प्रकार से गोता लगा कर विभिन्न प्रकार की धातुओं की वस्तु ढूंढते हैं जिसमें सिक्के आदि होते हैं।परिवार के अन्य सदस्य और महिला शहर के सर्राफा व्यापारियो की नाली की सफाई करते है