रौतारा पंचायत भवन प्रांगण में शुक्रवार की दोपहर लगभग 12 बजे जमाबंदी प्रति वितरण शिविर में लोगों की भारी भीड़ देखी गई। लोगों ने कहा जहां घर-घर संबंधित कर्मी द्वारा जमाबंदी की प्रति का वितरण किया जाना है, वहां पंचायत भवन प्रांगण में जमाबंदी की प्रति का बंडल लाकर रख दिया गया है। लोगों को खुद से ही जमाबंदी की प्रति बंडल से अपना जमाबंदी की प्रति खोजना पड़ रहा है।