ग्राम पंचायत भनबाड में भारी बारिश के चलते एक परिवार का घर खतरे की जद में आ गया है। भनबाड से फागला धार सड़क मार्ग पर हुई बारिश से सड़क के दोनों ओर लगे डंगे गिर गए। डंगा गिरने से सड़क मार्ग तंग हो गया है और बीस फुट ऊपर बने परस राम के मकान के आंगन व दीवारों में बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गई हैं।परस राम ने गुरुवार दोपहर 1 बजे बताया कि sdm को राहत हेतु मांग पत्र दिया