तल्लीताल कोयला टाल की भूमि पर मैकेनाइज्ड पार्किंग निर्माण के लिए प्राधिकरण ने अतिक्रमण हटा दिया है। यहां भवनों को ध्वस्त करने का काम जारी है। मंगलवार पांच बजे प्राधिकरण सचिव विजय नाथ शुक्ल ने बताया कि पालिका भूमि में अवैध रुप से रह रहे एक परिवार को दुर्गापुर पालिका आवास विस्थापित किया गया है, शेष 19 परिवारों को छह माह का किराया देकर आवास खाली करा दिये गए है।