जनपद के मछरेहटा थाना क्षेत्र के परसदा गांव में तेज रफ्तार दो बाइक में जोरदार टक्कर हो जाने से पांच लोग जख्मी हो गए थे। जानकारी के अनुसार सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया था, जहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं शेष घायलों का उपचार जारी है। मामले में मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर सीतापुर भेज कर पोस्टमार्टम कराया है।