भोरंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेश कुमार ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ग़लत बयान बाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 की आपदा में हिमाचल प्रदेश को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ था।प्रदेश सरकार की तरफ से 12000 करोड रुपए के नुकसान का आंकड़ा केंद्र सरकार को भेजा गया था। इसकी एवज में केंद्र सरकार की तरफ से 2025 में मात्र 500 करोड़ जारी किए गए।