हरिद्वार नगर निगम प्रशासन द्वारा पंतद्वीप मैदान और बैरागी कैंप में मूर्ति विसर्जन करने की व्यवस्था की गई है। जगह-जगह पोस्टर बैनर लगाकर लोगों से निर्धारित स्थानों पर ही मूर्ति विसर्जन करने की अपील की जा रही है लेकिन फिर भी कई लोग एनजीटी के नियमों का उल्लंघन कर सीधा गंगा में ही मूर्तियों का विसर्जन कर रहे हैं। कनखल में तो लोगों को इसका खामियाजा भी उठाना पड़ा।