ओछा क्षेत्र के नगला दुर्जन के पास फिरोजाबाद के ग्राम उतरारा निवासी सोनू पुत्र कुमर पाल अपने भांजे टीटू के साथ शादी के कार्ड बांटने के लिए बाइक से जा रहे थे। तभी अज्ञात वाहन ने नगला दुर्जन के पास उनका टक्कर मार दी। जिससे मामा सोनू की आगरा के अस्पताल में मौत हो गई। वही भांजा टीटू घायल हो गया पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए भेज दिया है।