चरपोखरी थाना क्षेत्र के कनई मोड़ के समीप से दरवाजे पर खड़ी एक पिकअप को चोरों ने बीते मंगलवार की रात्रि में चुरा लिया था। इसके बाद पिकअप मलिक के द्वारा चरपोखरी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के द्वारा रविवार की दोपहर 2:00 के करीब बताया गया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी की पिकअप बरामद कर लिया।