झांसी महानगर में बचपन की बरबादी की दिल दहला देने वाली तस्वीरें मंगलवार दोपहर 2:30 बजे सामने आई हैं। यहां मासूम बच्चों के हाथ में खिलौने और किताबें नहीं, बल्कि नशे का सामान है। एक तस्वीर में एक बच्चा बड़े शौक से सिगरेट पीता दिख रहा है, तो वहीं दूसरी में एक और बच्चा जमीन पर बैठकर सिलोचन सूंघकर नशे में धुत है। जिसके वीडियो सामने आए हैं।