ऊंचाहार कस्बे के अकोढ़िया मोड़ के पास शुक्रवार की शाम,एक ई रिक्शा चालक ने अनियंत्रित होकर साइकल सवार को टक्कर मार दी और उसके ई रिक्शा छोड़कर कूद गया।घटना में साइकल सवार संतोष कुमार व दीपक निवासी सरस्वती नगर तथा ऊंचाहार कस्बे का ई रिक्शा चालक मेहताब घायल हो गये।स्थानीय लोगों ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया।पुलिस जांच पड़ताल कर रही हैं।