मंगलवार को तड़के सुबह को बाराकोली वन स्टाफ, सितारगंज ने विशेष मुखबिर की सूचना पर पंडरी बीट क्षेत्र में दबिश देकर अवैध लकड़ी तस्करी की बड़ी खेप पकड़ ली। टीम ने मौके से छोटा हाथी वाहन को कब्जे में लिया।जिसमें भारी मात्रा में अवैध यूकेलिप्टस के लट्ठे लदे हुए थे।