Golmuri Cum Jugsalai, Purbi Singhbhum | Aug 28, 2025
बारीडीह में गुरुवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। 6:00 मिली जानकारी के अनुसार, साकची से बिष्टुपुर की ओर जा रही एक स्कूटी अचानक चलते-चलते धुआं छोड़ने लगी और मर्सी अस्पताल के पास देखते ही देखते उसमें आग लग गई। स्कूटी पर दो युवक सवार थे, जिन्होंने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी को सड़क किनारे रोक दिया और खुद को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।