रविवार को 3 बजे कोतमा विकासखंड के ग्राम पंचायत बेलगांव में भी कनई नदी पर छोटा रपटा होने के कारण बाढ़ की स्थिति निर्मित होगई। रात्रि से सुबह तक तेज बारिश के कारण नदी में तेज बहाव की स्थिति बनी रही।बेलगांव के साथ ही बछौली, तिलमनडाड, घोची मुंडा ग्रामों का आवागमन इसकी वजह से प्रभावित रहा।