एसबीआई हैदरनगर शाखा प्रबंधक ओमप्रकाश ने शुक्रवार को दोपहर करीब 12बजे हैदरनगर की विधवा महिला माया कुंवर के बैंक खाते फ्रीज होने और अकाउंट में 62 लाख रूपए आने पर स्थिति स्पष्ट की। बताया कि माया के बैंक खाते पर तमिलनाडु के साइबर थाना से 4910 रुपये का होल्ड लगा हुआ है। जबतक साइबर अपराध का मामला क्लियर नहीं होता है, तब तक उनका 4910 रुपये फ्रीज रहेगा।