नगर पंचायत गोला की डिहवा की बंदना के प्रार्थना पत्र पर गोला पुलिस पांच के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और जान माल की धमकी का मुकदमा दर्ज किया है। बंदना ने तहरीर में लिखा है कि चिकनिया के अजय कुमार पुत्र सीता राम के साथ अप्रैल 2024 में शादी हुई थी। विदाई के बाद पति अजय, ससुर सीता राम, सास आरती, ननद बंदना और बुआ ममता और दहेज लाने के लिए प्रताड़ित करने लगी।